करनाल |हरयाणा अध्यक्ष अशोक कुमार ने रविवार १९ फरवरी २०२२ की साध्वी देवा ठाकुर से उनके आश्रम करनाल में जाकर शिष्टाचार मुलाकात की !इस दौरान राज्य में फैले हुवे पाखंड पर एवं राज्य में बच्चो की उच्च शिक्षा का विकास, एवं सामाजिक कार्यो के मुद्दों पर बातचीत की गयी साथ ही साध्वी देवा ठाकुर जी ने यह भी कहा की समाज में जितने भी पाखंड लोग समाज को भर्मित करने की कोसिस कर रहे है उनके खिलाफ मुहीम चलाई जाएगी और जो भी असामाजिक तत्व इस तरह के आडंबरो को…